विकासनगर, मई 16 -- उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद (यू कास्ट) की ओर से शुक्रवार को स्वरांजलि संगीत विद्यालय बेलावाला में कार्यशाला आयोजित की गई। 'जौनसार बावर क्षेत्र की अनुसूचित जाति, जनजाति के विकास सृजन में विज्ञान का महत्व विषय पर कार्याशाला का आयोजन धूमसू कला मंच के सहयोग से किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन फिल्म लेखक विशाल नैथानी ने किया। धूमसू कला मंच की निर्देशक शांति वर्मा तन्हा ने कहा कि विज्ञान का उपयोग समाज के विकास के लिए होना चाहिए। समाज की दिनचर्या में विज्ञान के शामिल होने से ही व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान से समाज की भलाई होनी चाहिए। उन्होंने यू कॉस्ट के परिकल्पना की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सामाजिक मूल्यों से प्रेरित, सामान्य भलाई के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग चा...