बिजनौर, दिसम्बर 20 -- कृष्णा कॉलेज में शिक्षक शिक्षा विभाग में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित अधिगम सहायक सामग्री को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाकर आसपास के सरकारी स्कूल के शिक्षकों को अधिगम सहायक सामग्री की महत्वपूर्णता के प्रति जागरूक किया गया। प्रदर्शनी का प्रारंभ मुख्य अतिथि यूनिवर्सल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अनुज शर्मा, कॉलेज के संस्थापक राजीव कुमार, प्रबंधक मनोज कुमार, निदेशक पवन कुमार, प्राचार्या डॉ. सीमा शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि डा. अनुज शर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए शिक्षण सहायक सामग्री की बहुत अधिक प्रशंसा की। विज्ञान के वर्किंग मॉडल आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। इसी के साथ ही संस्कृत विषय में विद्यार्थियों द्वारा रचनात्मक तरीके से मिट्टी के खिलौने सब्जियां एवं मॉडल बनाए गए जिन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसी ...