बाराबंकी, नवम्बर 15 -- बाराबंकी। बाल दिवस पर विज्ञान, कला एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को सेवेंथ डे पब्लिक स्कूल में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक आफाक अली और निदेशिका श्रीमती तौकीर अली द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इसी के साथ प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद तनुज पुनिया ने उद्घाटन के बाद संपूर्ण प्रदर्शनी को देख कर प्रभावित हुए। उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए उनकी रचनात्मकता और नवाचार की खुलकर सराहना की तथा उन्हें अपने कौशल को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान और कला से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित किए, जिनमें मानव कंकाल प्रणाली, एफ-1 रेसिंग ट्रैक, प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया, प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित आपदाएँ, दिन-रात का चक्र, ग्...