फतेहपुर, मई 20 -- फतेहपुर। वर्ष 2024-25 में सभी बोर्डों के इंटर पास छात्र-छात्राओं को विज्ञान संकाय में उच्च शिक्षा ग्रहण के लिए इंस्पायर स्कालरशिप योजना के तहत अस्सी हजार रुपये की धनराशि शासन स्तर से मिलेगी। इसके लिए छात्र-छात्राओं को आनलाइन आवेदन करना होगा। भारत सरकार की तरफ से विज्ञान संकाय में मेधावियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए इंस्पायर स्कालरशिप योजना की शुरूआत की है। इंस्पायर स्कालरशिप योजना से इंजीनियर, मेडिकल, पीजी करने, रिसर्च आफ इनोवेशन यानि अनुसंधान और नवाचार करने के लिए मौका दिया जायेगा। इसके लिए आनलाइन आवेदन करने के बाद वरीयता के आधार पर चयन किया जाएगा। वहीं कक्षा छह से दसवीं तक विज्ञान के मॉडल के प्रदर्शन पर दस हजार रुपये छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे। इससे उन्हें अध्ययन करने में आसानी होगी। इंटर पास करने पर छात्र-छात...