गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं विज्ञान भारती गोरक्ष प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश का 'विकसित भारत 2047 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रकल्प विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। विज्ञान भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अंकित राय ने युवाओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण हेतु समर्पित होने का संदेश दिया। विज्ञान भारती गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष डॉ. वाईपी कोहली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शोभा बढ़ाई। उन्होंने विज्ञान भारती की भूमिका और विकसित भारत 2047 के प्रकल्पों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। अंकित एवं डॉ. कोहली ने सफल आयोजन के लिए कुलपति प्रो. जेपी सैनी का आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ. राजन मिश्र...