सीतामढ़ी, मार्च 1 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) गोसाईपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर कुल 56 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएलके कॉलेज के फिजिक्स विभाग के एचओडी प्रो. सुजय कुमार, एसआईटी के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार समेत प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर मुख्य अतिथि श्री कुमार ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान में बढ़ते अवसरों को जानने व समझने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने क्रिटिकल थिंकिंग पर विशेष बल देते हुए कहा कि दैनिक जीवन में विकास के लिए विज्ञान जरुरी है। प्राचार्य श्री कुमार ने विज्ञान दिवस के महत्व की चर्चा कर कहा कि विज्ञान हमारे दैनिक जीवन के लिए...