छपरा, जुलाई 30 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। केंद्रीय चयन पर्षद के स्तर पर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का पांचवां चरण वुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। एक पाली में आयोजित हुई परीक्षा में करीब 25 फीसदी की परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 26 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा कहा गया है कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक चली। जिला स्कूल से परीक्षा देकर निकली सुमन ने बताया कि परीक्षा का प्रश्न 27 जुलाई की अपेक्षा काफी आसान था। इसमें सामान्य ज्ञान पिछले साल और इस साल मिलाकर पूछा गया था। अमृता कुमारी ने बताया कि परीक्षा के आसान प्रश्न थे, विज्ञान के प्रश्नों में थोड़ी उलझन हुई। सुजीत ने बताया कि परीक्षा के आसान प्रश्न और निगेटिव मार्किंग नहीं होने से प्रश्न ...