संभल, जून 3 -- तहसील क्षेत्र के भारतल सिरसी गांव स्थित पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में समर कैंप में चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाध्यापक अभिषेक रस्तौगी एवं जिला विज्ञान समन्वयक राजू सिंह यादव ने पानी से दिया जलाकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजू सिंह यादव ने कहा चमत्कार और जादू रासायनिक गतिविधियों पर आधारित होते हैं। हमें किसी के ढोंगी और पाखंडियों के बहकावे में नहीं आना चाहिये। कार्यक्रम के अंतर्गत आग से नहाना, कागज से नोट बनाना, चाकू से लोटा उठाना, पानी गायब करना, छलनी से पानी रोकना, मनोवैज्ञानिक सम्मोहन करना, नीबू से भूत भगाना आदि वैज्ञानिक प्रयोगों द्वारा अंधविश्वास का खुलासा किया। विद्यालय में बनाई गई खगोल विज्ञान लैब में उपलब्ध टेलिस्कोप ...