मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी 2025 के दूसरे दिन छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि के तौर पर सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी ने प्रतिभागियों और गाइड अध्यापकों को विज्ञान मॉडल बनाने के लिए छात्रों में विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रेरित किया।माध्यमिक विद्यालयों से आए हुए कुल 64 छात्र-छात्राओं ने अपने विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन किया। संचालन डॉ. विशेष कुमार शर्मा और नोडल प्रभारी बबीता मेहरोत्रा ने किया। विज्ञान प्रभारी नरेंद्र सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी का संचालन किया। निर्णायक मंडल मे विशिष्ट अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक शतानंद शर्मा, डॉ. रूचि, सचिन सक्सेना, डॉ. अजय विक्रम सिंह ने मॉडल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनिल यादव, ब...