मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के रसायन विज्ञान विभाग में बुधवार को तीन दिवसीय कार्यशाला एनालिटिकल टेक्निक्स एंड इंस्ट्रूमेंट हैंडलिंग शीर्षक पर शुरू हुई। कार्यशाला 9 मई तक चलेगी। कार्यशाला के मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो.डीएस राय हैं। एमएलसी प्रो. संजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि थे। कुलपति ने कहा कि आज के समय में विज्ञान के विषयों में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन महत्वपूर्ण है। इस कार्यशाला से रसायन विज्ञान के साथ-साथ विज्ञान के अन्य विषयों के विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे। विभाग के अध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार ने मंचासीन अतिथियों एवं कार्यशाला में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया और वर्तमान समय में रसायन विज्ञान में शोध एवं नवाचार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रो. रामकुमार ने ...