काशीपुर, नवम्बर 29 -- काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, चैतीफार्म में आउटरीच ऐक्टिविटिज (जागरूकता गतिविधि) आयोजित की। जिसमें विद्यालय के कक्षा 3, 4 व 5 के कुल 71 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। शनिवार को जागरूकता गतिविधियों के तहत विज्ञान के चमत्कार तथा विज्ञान की विराट मात्रा पर आधारित कई गतिविधियां विद्यार्थियों के साथ साझा की गई। इनमें प्रकाश के अपवर्तन, अपकेन्द्र बल, दाबान्तर, उत्प्लवन बल, विवर्तन पर आधारित विज्ञान के कई प्रयोग, गतिविधियां कराकर दिखाई गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि किसी भी घटना के पीछे विज्ञान का चमत्कार छिपा होता है। गतिविधियों में कक्षा 4 के वंश सागर, दीपक, ईश्वर आदि तथा कक्षा 5 के विनय कुमार, रितिक, वर्षा, कशिश, मानसी आदि सहित कुल 71 विद्यार...