भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला कला संस्कृति युवा विभाग, जिला प्रशासन व भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत सोमवार को विज्ञान मेला का आयोजन किलकारी परिसर बरारी में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य राजू एम तुगनायत, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन व किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने किया। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने विज्ञान और नवाचार की दिशा में बच्चों की बढ़ती प्रतिभा को सराहा। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ने विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर सीखने और प्रयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सीमित संसाधनों में भी बच...