मैनपुरी, जुलाई 27 -- सुदिती ग्लोबल एकेडमी के विद्यार्थियों ने सीएसआईआर आईआईटीआर लखनऊ का शैक्षणिक भ्रमण कर एक दिन वैज्ञानिक की भूमिका निभाई। कक्षा नौ व दस के विद्यार्थियों ने वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन के निर्देशन में प्रबंध निदेशक डा. लव मोहन के नेतृत्व व विज्ञान शिक्षक अंशुमन सिंह के संयोजन में लखनऊ का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य प्रयोगशाला आधारित विज्ञान के वास्तविक वातावरण से रूबरू कराना है। आईआईटीआर के विभिन्न अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। यहां कोशिका संवर्धन प्रयोगशाला, प्रेषणीय इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी प्रयोगशाला, त्रि-आयामी अंग मुद्रण प्रयोगशाला, गणनात्मक विषविज्ञान प्रयोगशाला देखे। इन प्रयोगशालाओं में प्रयोगों की कार्यप्रणाली, अनुसंधान की प्रक्रिया एवं प्रयोगशाला में उपयोग होने वाले उन्नत उपकरणों के का...