सीतामढ़ी, फरवरी 22 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के 67 केन्द्रों पर पांचवे दिन शुक्रवार को शांतिपूर्वक मैट्रिक की परीक्षा आयोजित हुई। दोनों पाली में विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई। विज्ञान की परीक्षा का प्रश्न सिलेबस से आसान व मध्यम श्रेणी का पूछा गया। बोर्ड द्वारा 20 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा पहले ही संपन्न करा लिए जाने के कारण 80 अंकों की ही सैद्धांतिक परीक्षा हुई। एमपी हाईस्कूल केन्द्र से परीक्षा देकर आयी छात्रा खुशी प्रिया, अकांक्षा शर्मा, रीना राज के अनुसार प्रश्नों का स्तर औसत रहने के कारण उत्तर देना आसान रहा। वहीं दिव्या व पूजा कुमारी ने बताया कि फिजिक्स में लाइट, इलेक्ट्रिसिटी, एनर्जी व लेंस, केमेस्ट्री में केमिकल इक्वेशन, एसिड बेस एंड साल्ट तथा कार्बन एंड इट्स कंपाउंड से, जबकि बायोलॉजी में कंट्रोल एंड कोऑर्डिनेशन, लाइफ ...