मेरठ, मई 27 -- लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास स्थित विज्ञान केंद्र में बदमाशों ने कुंबल करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। केन्द्र प्रभारी दीपक शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विज्ञान केन्द्र प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि 23 मई को बदमाशों ने खिड़की के नीचे की दीवार तोड़कर उपकरण और औजार चोरी कर लिए। दोबारा 24 मई को खिड़की तोड़कर बदमाश खाने के बर्तन और पूजा का सामान चोरी कर ले गए। दो दिन से लगातार बदमाशों ने कुंबल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इससे लोहियानगर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है। उधर, कोतवाली सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...