कटिहार, जनवरी 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सरकारी विद्यालयों के बच्चों को विज्ञान की प्रयोगात्मक दुनिया से जोड़ने की दिशा में राज्य सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत अब छात्रों को पटना स्थित श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण कराया जा सकेगा। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में फन साइंस गैलरी, जुरासिक पार्क, थ्री-डी थिएटर और तारामंडल जैसी आधुनिक व इंटरैक्टिव प्रदर्शनियां हैं, जो बच्चों में वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा और नवाचार की भावना विकसित करने में सहायक मानी जाती हैं। विद्यालयों में संसाधनों को लेकर चिंता योजना की घोषणा के बाद कई प्रधानाध्यापकों ने परिभ्रमण राशि को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है...