गुड़गांव, फरवरी 20 -- गुरुग्राम। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से गुरुवार को कक्षा 10वीं की विज्ञान परीक्षा आयोजित की। केंद्रों से परीक्षा देकर बाहर निकलने छात्र-छात्राएं खुश दिखाई दिए। पूछे प्रश्नों में ऑब्जेक्टिव, लघुउत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय थे। जिसे छात्र एक अंक वाले प्रश्नों के जवाब एक लाइन में लिखें है। कुल मिलाकर छात्रों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही। छात्रों ने परीक्षा पूरी करने के बाद संतोष और राहत व्यक्त की। छात्रों ने कहा कि पेपर आसान और प्रबंधनीय था। कई प्रश्न सीधे एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक से थे। विज्ञान का पेपर आसान रहा: कादीपुर परीक्षा केंद्रो से बाहर निकले छात्रा पल्लवी, कुसुम, पार्वती, प्रवेश, रंजीत, देव कुमार ने कहा कि सीबीएसई कक्षा 10वीं का पेपर कुछ के लिए आसान रहा। वहीं कुछ के लिए यह टफ भी रहा। कुल मिलाकर प...