मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विज्ञान का ज्ञान जिले के बच्चों को बाल वैज्ञानिक बना रहा है। जिले के बच्चों ने केवल राज्य स्तर पर ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर भी अपने ज्ञान की प्रतिभा दिखाई है। 2015 से 2019 के बीच अलग-अलग विज्ञान प्रतियोगिताओं में 2 से 3 बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच रहे थे। पिछले 5 साल से राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने वाले बच्चों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। 2020 से लगातार हर साल 10 से 15 बच्चे राज्य से राष्ट्रीय स्तर पर जा रहे हैं। विज्ञान के प्रति बच्चों का रूझान इस कदर बढ़ा है कि बाल विज्ञान प्रदर्शनी से लेकर विज्ञान संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्तर पर 2020 से 2024 के बीच 19 बच्चे चयनित हो चुके हैं। बाल विज्ञान कांग्रेस के समन्वयक डॉ. फुल्गेन पूर्वे कहते हैं कि विज्ञान जब प्रयोग से जुड़ा तो बच्चों की इस...