औरैया, अक्टूबर 14 -- दिबियापुर, संवाददाता। गेल विहार स्थित गेल डीएवी मॉडल स्कूल में सोमवार को राष्ट्रपति नेशनल अवार्ड सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित विज्ञान शिक्षक मनीष कुमार द्वारा रोचक विज्ञान कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का विषय था साइंस को इनोवेटिव और आसान प्रयोगों के माध्यम से रोमांचक बनाना। इस कार्यशाला में कक्षा तीन, चार और पांच के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मनीष सर ने रोजमर्रा की वस्तुओं की सहायता से सरल और रोचक प्रयोग कर विज्ञान के कठिन सिद्धांतों को समझाया। उन्होंने वाउ टू हाउ सिद्धांत का पालन करते हुए बच्चों को प्राकृतिक और मानव रचित घटनाओं के कारणों को जानने और समझने के लिए मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों ने इन प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान के प्रति नई जिज्ञासा और रुचि दिखाई। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पं...