प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। विज्ञान परिषद की ओर से आयोजित डॉ. राम कुमारी मिश्र स्मृति व्याख्यानमाला के तहत सोमवार को परिषद के नागरी प्रेस अलोपीबाग में स्थित कार्यालय में व्याख्यान हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता जीएसएसएस तालेड़ा बूंदी राजस्थान में जीव विज्ञान की व्याख्याता डॉ. प्रज्ञा गौतम ने विज्ञान कथा, विज्ञान कथाबोध और वास्तविकता विषय पर विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान कथा की विधा काफी पुरानी और ज्ञानवर्धन है। इसका इतिहास रोचक व समृद्ध है। विज्ञान परिषद से जुड़े लेखकों ने अनेक विज्ञान कथाओं का लेखन किया। उपसभापति विजय चितौरी और संचालन कर रहे डॉ. राजेन्द्र कुमार मिश्र ने विज्ञान कथाओं के विविध आयाम को रेखांकित किया। अध्यक्षीय संबोधन में लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केबी पांडेय ने विज्ञान कथा लेखन पर प्रका...