हरिद्वार, मार्च 1 -- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मुख्य अतिथि डॉ. निखिल रंजन ने विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। इससे विद्यार्थियों और शोधार्थियों को प्रेरणा मिली। उन्होंने विज्ञान के महत्व, इसके सतत विकास में योगदान और भविष्य की संभावनाओं पर व्यापक चर्चा की। प्रो. अंजली गोयल ने कार्यक्रम में विज्ञान के समाज पर प्रभाव, वैज्ञानिक अनुसंधान के महत्व, और नवाचार के बढ़ते अवसरों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं और समाज में इसके अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला। जिससे छात्रों और शोधकर्ताओं को नवीन अनुसंधान की दिशा में प्रेरणा मिली। कार्यक्रम के दौरान क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...