हरिद्वार, नवम्बर 20 -- गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग में गुरुवार को बौद्धिक सम्पदा अधिकार एवं आन्त्रप्रेन्योरशिप विषय पर आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता, लाछू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के पूर्व निदेशक प्रो. बीपी नागोरी ने कहा कि आज का दौर विज्ञान और तकनीक में निरंतर होने वाले नवाचारों और शोध का है। उन्होंने कहा कि किसी भी शोध या आवष्किार को बौद्धिक सम्पदा के तहत पेटेंट कराना शोधार्थियों, संस्थानों, उद्योगों और समाज झ्र सभी के लिए लाभकारी होता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि फार्मा और मेडिकल क्षेत्र में आज अनेक नई मेडिकल डिवाइस, दवाएं और निदान तकनीकें विकसित हो रही हैं, जिन्हें शोधकर्ता पेटेंट करा रहे हैं। इससे देश में शोध और नवाचार की गति तेज हुई है तथा भारत की ड्रग और डायग्नोस्...