सीवान, नवम्बर 25 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के बीआरसी परिसर में रविवार को वर्ग 6 से 8 तक के छात्रों को विज्ञान और गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए पाठ आधारित प्रोजेक्ट के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता बीईओ राजीव कुमार पांडे ने की। मास्टर ट्रेनर आशुतोष नंदन, आनंद मोहन साह और ज्ञान भूषण ने विज्ञान एवं गणित विषय को रोचक और प्रभावी तरीके से पढ़ाने के आधुनिक तरीकों पर शिक्षकों को विस्तृत जानकारी दी। ट्रेनरों ने बताया कि बच्चों में रुचि जगाकर, उन्हें प्रयोग आधारित शिक्षा से जोड़कर तथा विषय को कहानी और उदाहरणों के माध्यम से समझाकर सीखने की गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है। बीईओ राजीव कुमार पांडे ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को ऐसे कौशल देना है, जिससे वे हर कक्षा के अनुरूप पाठ आधारित प्रोजेक...