जौनपुर, नवम्बर 18 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मापुर के सरैया मोड़ स्थित मालती देवी इंटर कॉलेज में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी और बाल मेला का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं बाल मेला में फूड स्टाल पर प्रस्तुत व्यंजनों को भी सराहा गया। बाल मेला और प्रदर्शनी का उद्घाटन धर्मापुर के बीडीओ कृष्णमोहन यादव ने फीता काटकर किया। विद्यालय के प्रबंधक मखंचु प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, डायरेक्टर एनके प्रजापति, प्रधानाचार्य सुभाष प्रजापति और विद्यालय के समस्त स्टाफ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...