रिषिकेष, जनवरी 30 -- ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसे विजन 2025 नाम दिया गया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता, नवीन सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया। छात्रों ने विभिन्न मॉडलों, पोस्टरों और हस्तनिर्मित कृतियों के माध्यम से समाज, पर्यावरण, तकनीक और कला से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का अनूठा प्रदर्शन कर विभिन्न प्रकार के मॉडल पेश किए। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव अजय धीर एवं प्रधानाचार्य एसएस भण्डारी ने किया। प्रदर्शनी में 124 विज्ञान के तथा 86 सामाजिक विज्ञान के प्रोजेक्ट के साथ-साथ आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित वस्तुओं के 20 स्टॉल लगाए गए। विज्ञान प्रदर्शन...