अल्मोड़ा, नवम्बर 24 -- रानीखेत। ब्लॉक संसाधन केंद्र ताड़ीखेत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। इस दौरान बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित लिखित और मौखिक परीक्षा में छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि बीईओ हरेंद्र शाह और विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता अंजना कैलब ने प्रीमियर लीग के आयोजन की सराहना की। कहा कि इससे बच्चों कि रूचि विज्ञानं के प्रतियोगिता बढ़ेगी। संचालन चारु चन्द्र पांडे ने किया। क्विज प्रतियोगिता में अंकित बिष्ट, योगिता और दिवाकर बेलवाल ने बाजी मारी। निर्णायक देवेंद्र कुमार, हरीश बंगारी, रेखा कांडपाल व दीप्ति डांगी रहीं। प्रतियोगिता में ब्लॉक ताड़ीखेत के लगभग 15 विद्यालयों से 30 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...