बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता नरैनी रोड में करीब 17 एकड़ में बने कांशीराम उपवन पार्क का सोमवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। यहां साइंस पार्क विकसित किया जाना है। अभी तक यह पार्क बीडीए के अधीन था। सोमवार को इसे नगर पालिका को हस्तांतरित कर दिया गया। वर्ष 2006 में दस करोड़ रुपये की लागत से 17 एकड़ क्षेत्रफल में कांशीराम स्मृति उपवन का निर्माण कराया गया था। वर्ष 2019 में तत्कालीन डीएम हीरालाल के प्रयास से इस पार्क को साइंस पार्क के रूप में विकसित करने की तैयारी हुई। प्रस्ताव बनाकर बीडीए ने शासन को भेजा। पिछले वर्ष लखनऊ की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद टीम ने इसे विकसित करने को लेकर उपवन का स्थलीय निरीक्षण किया था। बीडीए को साइंस पार्क विकसित करने की सहमति आदि का इंतजार था। सोमवार को लखनऊ से आई दो स...