कटिहार, दिसम्बर 6 -- मनसाही, एक संवाददाता प्रखंड संसाधन केंद्र मनसाही के सभागार में प्रखंड स्तरीय विज्ञान एवं क्विच प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमारी ने कहा कि छात्र - छात्राओं के मनोबल को ऊंचा करने के लिए सरकार के द्वारा इस तरह का आयोजन सभी के लिए लाभकारी है उन्होंने ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अपील की। क्विच प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनीचक के मो अरशद,प्लस टू उच्च विद्यालय फुलहरा गोरगामा के तबीब अख्तर,उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीपतरा सिंघिया के संस्कार कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किये। इसके अलावे छात्र छात्राओं के बीच विज्ञान प्रतियोगिता भी कराया गया। और सफल सभी प्...