पीलीभीत, जनवरी 30 -- ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, टनकपुर रोड में कक्षा 11 व 12 विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को विज्ञान एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र में कॅरियर निर्माण के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक देवेन्द्र सिंह छाबड़ा, प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा एवं वैल्लूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. रामराज डांगी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में शहर के अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। वैल्लूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) के प्रोफेसर डॉ. रामराज डांगी ने बारहवीं कक्षा के बाद विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए टिप्स व जानकारियां दीं। उन्होंने कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल इंजीनियरिं...