बिजनौर, अगस्त 26 -- महानिदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग कंचन वर्मा और उनकी टीम द्वारा माध्यमिक अध्यापकों को इंस्पायरिंग अवार्ड के संबंध में टिप्स दिए गए। जिन्हें अध्यापकों और प्रधानाचार्यों ने ऑनलाइन सुना। इस संबंध में कंचन वर्मा, नितिन कुमार, मौर्य आदि की टीम द्वारा अध्यापकों को नवाचारी शिक्षा, नई-नई खोज, बच्चों को प्रोत्साहन करना, उन्हें इंस्पायर करना, नया सोचने की और नया करने के प्रयास में उनकी मदद करना, एआई और कंप्यूटर के संदेश बच्चों को जोड़ना, नए-नए आइडिया में देना आदि के संबंध में विस्तार से लगभग दो घंटे तक चर्चा की गई। इस संबंध में बताया गया कि 4 करोड़ 11 लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनमें से एक प्रतिशत की सोच भी इन्वेंशन की नहीं है। इसे बढ़ाना है। नई सोच जागृत करनी है, वरना नई शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग जाएगा। इस संबंध म...