पटना, अगस्त 19 -- विहंगम योग के संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज 'समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्वर्वेद संदेश यात्रा कर रहे है। यह यात्रा सोमवार देर शाम पटना पहुंची। विज्ञानदेव महाराज अपनी यात्रा के माध्यम से जनमानस में प्रेम तथा भाईचारे का संदेश प्रचारित कर रहे हैं। इसी कड़ी में अपने पटना प्रवास के दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में विहंगम योग के अनुयायियों तथा आम नागरिकों के बीच आज के युग में अध्यात्म तथा आंतरिक शुचिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विहंगम योग पटना संत समाज के प्रो. महेश प्रसाद चौहान, जिला सचिव राकेश रंजन, सुनील कुमार, मंत्री सुरेंद्र सिंह, मनोज श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, डॉ.धीरज सिन्हा, प्रभात, सुबेलाल, सुबोध, मयंक एवं बड़ी संख्या में शिष्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...