सराईकेला, अक्टूबर 14 -- सरायकेला, संवाददाता। एनआर जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय के सभागार में शिक्षकों का तीन दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इसका शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने किया। यह प्रशिक्षण 15 अक्तूबर तक चलेगा। प्रशिक्षण जिले के विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित के क्षेत्र में शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों और उपकरणों से परिचित कराना है। जिससे कि बच्चों को रटने की बजाय समझने और खोजने की प्रवृत्ति विकसित करने को प्रेरित कर सकें। डीईओ मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए मील के पत्थर साबित होते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि शिक्षक इस अवसर का लाभ उठाकर अपने विद्य...