लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- शहर स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में वीरांगना लक्ष्मीबाई की 197 वीं जयंती पर विज्ञान, पाककला एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि शिक्षित व संस्कारित बालिकाएं देश की अद्भुत शक्ति है। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण के द्वारा ही सक्षम व समृद्ध भारत खड़ा किया जा सकता है। पारुल सिंह चौहान ने कहा कि छात्राओं के मॉडलों व कला कृतियों में अद्वितीय जीवंता है। छात्राओं ने बड़ी मेहनत व लग्न के साथ तैयारी की है। इस तरह के आयोजनों से छात्राओं को प्रेरणा मिलती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह नगर संघचालक सलिल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं में प्रायोगिक ज्ञान की वृद्धि होती है। इस अवसर पर महिला पुलिस उप निरीक्षक निशा शुक्ला, आरक्षी परिक्षित सैनी,...