शामली, अक्टूबर 12 -- बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड की थानाभवन शुगर मिल यूनिट परिसर में चल रहे पाँच दिवसीय "सनातन सत्संग ज्ञान यज्ञ"के अंतर्गत शनिवार को तृतीय दिवस कथा आचार्य सुशील चन्द्र बलूनी ने "विज्ञान, पर्यावरण और आधुनिक युग में सनातन दृष्टि"विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने श्रोताओं को योग और ध्यान का वैज्ञानिक आधार समझाया , पंचमहाभूत एवं प्रकृति पूजन का महत्व बताया , आयुर्वेद से जीवन-संतुलन के सूत्र साझा किए और साइबर युग की चुनौतियों से निपटने के लिए सनातन मूल्यों का सहारा लेने की प्रेरणा दी। कथा आचार्य ने विशेष रूप से कर्ण और जयद्रथ की कथा सुनाई । उन्होंने बताया कि कर्ण एक महान योद्धा थे, लेकिन शापित थे, जबकि जयद्रथ को वरदान प्राप्त था, परन्तु वह श्रेष्ठ योद्धा नहीं थे। इससे यह संदेश मिलता है कि यदि हम अपने कर्म समर्पित भाव ...