कोटद्वार, नवम्बर 2 -- नगर निगम के अंतर्गत देवी रोड स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान, कामर्स और आर्टस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन कोटद्वार क्षेत्र के निदेशक डी.एम. रतूड़ी, विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश सिंह नेगी, श्री गुरु रामराय पैरामेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल, श्री गुरु राम राय नर्सिंग कालेज के प्राचार्य डा.राजकुमार एवं श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कण्वघाटी के प्रधानाचार्य प्रवेश बडोला द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश सिंह नेगी ने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन से सीधा जुड़ा हुआ है। विज्ञान का सदु...