कोटद्वार, नवम्बर 1 -- नगर निगम क्षेत्र के देवी रोड स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान, वाणिज्य और कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन कोटद्वार क्षेत्र के निदेशक डीएम रतूड़ी, विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह नेगी, श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल, नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजकुमार और एसजीआरआर पब्लिक स्कूल कण्वघाटी के प्रधानाचार्य प्रवेश बडोला ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह नेगी ने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। विज्ञान का सदुपयोग जीवन को सरल बनाता है, जबकि दुरुपयोग मानवता के लिए खतरा बन सकता है। इसलिए हमें विज्ञान के सकारात्मक प्रयोग को बढ़ावा द...