हजारीबाग, अप्रैल 9 -- बरही, प्रतिनिधि। विजैया पंचायत में जल संकट गहराने लगा है। चैत महीने में ही लोगों को पेयजल समस्या सताने लगी है। पंचायतों में हर घर नल योजना फ्लाप साबित हो रहा है। विजैया पंचायत के बैजलाडीह गांव में हर घर नल योजना के तहत शुरू हुआ जलापूर्ति योजना बंद है। बैजलाडीह में करोड़ों खर्च कर जल मीनार स्थापित किया गया था। जल मीनार स्थापित होने के दो वर्ष ही पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प है। स्थानीय मुखिया मो मंसूर आलम ने बताया कि पानी सप्लाई को लेकर विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों ने बात की लेकिन अधिकारियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उपमुखिया सुखदेव यादव ने बताया कि पंचायत के विभिन्न जगहों में जलमीनार स्थापित किया गया है लेकिन नलों से जल नहीं आ रहा है। दूसरी ओर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता बताते हैं कि फंड मिलते ही...