सहारनपुर, जुलाई 29 -- देवबंद। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने उद्यमी विजेश कंसल को देवबंद का चैप्टर चेयरमैन मनोनीत किया है। कंसल तीसरी बार आईआईए के चेयरमैन मनोनीत हुए हैं। उनके मनोनयन संबंधी सूचना संगठन द्वारा डीएम को भी दे दी गई। सोमवार को इंडस्ट्रियल इस्टेट में आयोजित कार्यक्रम में उद्यमियों ने विजेश कंसल का पटका पहना एवं माल्र्यापण कर स्वागत किया। इस दौरान विजेश कंसल ने शिवम सिंघल को उपाध्यक्ष, कुणाल गिरधर को महासचिव और सचिन छाबड़ा को कोषाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईए के पूर्व अध्यक्ष दीपकराज सिंघल और संचालन आईआईए के पूर्व अध्यक्ष जर्रार बेग ने किया। इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार, विजय गिरधर, पंकज गुप्ता, डॉ. डीके जैन, डॉ. रवि प्रकाश खुराना, अय्यूब बेग, पुनीत बंसल, अश्वनी...