मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। रेटेड खिलाड़ी विजेन्द्र कुमार ने सोमवार को नयाटोला स्थित थियोसोफिकल लॉज के सभागार में रंजना कुमारी मेमोरियल चेस चैम्पियनशिप सीजन-2 का खिताब जीत लिया। ओपन कैटेगरी में विजेन्द्र कुमार पहले और सौरव आनंद दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-14 कैटेगरी का खिताब नैतिक मिश्रा के नाम रहा। रायन अनवर उपविजेता बने। हार्दिक प्रकाश को अंडर-10 कैटेगरी का खिताब मिला। शिवेन दूसरे स्थान पर रहे। चित्रांश खेल एवं संस्कृति मंच की ओर से आयोजित चैम्पियनशिप का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी सिन्हा ने किया। कार्यक्रम का संचालन ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिन्हा ने किया। मौके पर एमडीसीए के पूर्व सचिव उभय रंजन, संदीप कुमार, कृष्ण कुमार सिन्हा, चन्द्रशेखर कुमार, अलका वर्मा आदि ...