सुल्तानपुर, सितम्बर 5 -- सुलतानपुर। पौराणिक कथाओं में प्रभुराम से जुड़े स्थानों को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए सरकार ने रामायणसर्किट योजना शुरू किया है। इस योजना में प्रदेश में पड़ने वाले स्थानों में अयोध्या के साथ सुलतानपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, श्रृंगवेरपुर के साथ (कानपुर) विठुर को शामिल किया गया है। इन स्थानों को यात्री सुविधा के साथ पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। शासन से मांगे जाने पर जिला प्रशासन ने विजेथुआ धाम को विकसित करने और कॉरिडोर बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। शासन से अनुमति मिलने पर जिला प्रशासन कार्य शुरू कराएगा। बताते चले जिले के कादीपुर तहसील क्षेत्र के सूरापुर में विजेथुआ महावीरन धाम है, रामायण में उल्लेखित है, कि जब लक्ष्मण को शक्ति बाण लगा तो रामदूत हनुमान उन्हें बचाने के लिए सं...