सुल्तानपुर, अप्रैल 11 -- सूरापुर, संवाददाता कालिनेमि वध स्थल विजेथुआ महावीर धाम मंदिर में चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। रितेश दूबे के नेतृत्व में होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हनुमान जी के श्रृंगार और आरती से होगी। उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक विभिन्न कलाकारों द्वारा भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शाम 7 बजे से 8 बजे तक हनुमान जी का विशेष स्नान, श्रृंगार और आरती पूजन किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण होगा। उल्लेखनीय है कि हनुमान जन्मोत्सव वर्ष में दो बार मनाया जाता है। पहला चैत्र मास की पूर्णिमा को और दूसरा कार्तिक मास की चतुर्दशी को।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...