सुल्तानपुर, नवम्बर 4 -- करौदी कला। पौराणिक कालिनेम वध स्थली विजेथुआ महावीर धाम में दर्शन पूजन के दौरान श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र मोबाइल, पर्स के साथ नगदी आदि चोरी करने वाले गैंग की एक युवती को भीड़ ने दबोचा। दर्शनार्थियों ने भाग रही युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूरापुर पुलिस चौकी पर पहुंचे दुर्गेश पांडेय निवासी बांसगांव थाना सरपतहां जनपद जौनपुर ने बताया कि उनकी पत्नी रिया पांडेय का मोबाइल और पर्स, उनके साथ उनके जिले के लोलापुर ढेमा निवासी डॉ. वृन्दा यादव का पचास हजार रुपये नगद और एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, आधार कार्ड सहित जरूरी कागजात, पटेल नगर कादीपुर निवासी पूनम मिश्रा पत्नी अशोक के गले से सोने की चेन, मुजहना पट्टी कादीपुर से आई शांति मिश्रा और बेलाही थाना लंभुआ निवासी नन्हका गुप्ता के गले से मंगलस...