बिजनौर, सितम्बर 11 -- आरआर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लखनऊ में चल रही उतर प्रदेश बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल पहुंचने पर छात्रों को सम्मानित किया गया। बुद्धवार को श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद आरआर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने बताया कि स्कूल के चार खिलाड़ी शांतनु, अरव कुमार, जनमेजय और अनंश कुमार का बिजनौर जनपद की अंडर 14 बास्केटबॉल टीम के लिए चयन किया गया। आठ सितंबर से लखनऊ के के डी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही उतर प्रदेश बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग मे शानदार प्रदर्शन करते हुए बिजनौर की टीम ने उन्नाव को 26 -11के अंतर से पराजित किया। दूसरा मैच बिजनौर और शामली के बीच खेला गया। जिसमें बिजनौर की टीम ने 18 -11के अंतर से जीता। बिजनौर का तीसरा मैच गोरखपुर के साथ खेला गया जिसमें बि...