किशनगंज, दिसम्बर 4 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के तत्वावधान में बुधवार को बुनियाद केन्द्र, किशनगंज में भव्य पुरस्कार वितरण एवं बैटरी चालित ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के एक दिन पूर्व मंगलवार को दिव्यांगजन छात्र-छात्राओ के बीच नींबू-चम्मच दौड़, बकेट बॉल तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बुधवार को इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही, कुल 35 स्वीकृत दिव्यांगजन लाभुकों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया, सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने एक साथ हरी झंडी दिखाकर इन ट्राइसाइकिलों को विधिवत रवाना किया। इससे उनकी आवागमन सुविधा में काफी सहायता मिलेग...