पीलीभीत, फरवरी 13 -- गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल जंगरौली में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन हो गया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों के मेडल प्रदान किए गए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह और अतिथि राजीव अग्रवाल रहे। प्रतियोगिता के अंतिम दिन एथलेटिक्स, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन और इन्डोर गेम कराए गए, जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य जया घोष ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एसपी और डीएसओ ने विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। पास दी बाल में बिक्टर क्लब प्रथम, सुप्रीम क्लब द्वितीय रहा। टग आफ वार के विजेता ब्वायज में नितिन गंगवार, दीपक पटेल, निशांत पटेल,मयंक गंगवार, अर्श अंसारी, आदित्य गंगवार, ...