देवघर, नवम्बर 15 -- देवघर। देवघर कॉलेज के आर्टस गैलरी अंग्रेजी विभाग के सभागार में शुक्रवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में झारखंड प्रांत के 25वें स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्राचार्य ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पिछले कई दिनों से कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कहा कि इन सभी कार्यक्रमों के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कहा कि निबंध प्रतियोगिता में पंकज कुमार यादव को प्रथम, दिव्यम कुमार को द्वितीय व नंद किशोर को तृतीय पुरस्कार मिला। पेंटिंग प्रतियोगिता में अनुष्का गोस्वामी को प्रथम, सुप्रीति टुडू को द्वितीय व रश्मि कुमारी एवं नंद किशोर को तृतीय पुरस्कार मिला। वाद विवाद प्रतियोगिता में ...