देहरादून, दिसम्बर 16 -- उत्तराखंड सूचना कर्मचारी संघ (मुख्यालय) की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। मंगलवार को प्रथम इंडोर खेल प्रतियोगिता-2025 के दौरान महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने शतरंज प्रतियोगिता में विजयी कैलाश रावत एवं उप विजेता राजेन्द्र सिंह कलूड़ा को पुरस्कृत किया गया। महिला वर्ग में कैरम सिंगल्स की विजेता आरती बिष्ट एवं उप विजेता विदिशा नेगी, कैरम में पुरुष वर्ग के सिंगल्स श्रेणी के विजेता अतुल डिमरी एवं उप विजेता गजेन्द्र सिंह, कैरम के डबल्स श्रेणी में विजेता अतुल डिमरी एवं गजेन्द्र सिंह, उप विजेता चेतन कुमार पाण्डेय एवं राम सिंह परजोली को पुरस्कृत किया गया। कहा कि विभागीय परिसर में एक बैडमिंटन कोर्ट तैयार कराया जाए। इसके लिए विस्तृत प...