पीलीभीत, जनवरी 23 -- पीलीभीत। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एआरटीओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने यातायात नियमों को बताया। भाषण प्रतियोगिता, रील प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं लघु प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के माध्यम से हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, यातायात नियमों के पालन, सड़क संकेतों की जानकारी तथा सुरक्षित ड्राइविंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावी संदेश दिए गए।। छात्राओं ने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन के लिए निर्णायक मंडल में विजय शर्...