बिजनौर, दिसम्बर 11 -- बिजनौर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, बिजनौर के तत्वावधान में मिनी स्टेडियम शेखूपुरा में पीआरडी स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 11 दिसंबर को पीआरडी की स्थापना के उपलक्ष्य में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा "स्थापना दिवस" मनाया जाता है। गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी सौरभ कुमार सिंह द्वारा परेड से सलामी लेकर किया गया। कार्यक्रम में पीआरडी जवानों के मध्य रस्साकस्सी एवं दौड़ की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं में विजयी पीआरडी जवानों को जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आकाश मलिक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आकाश मलि...