संभल, जनवरी 21 -- चंदौसी। मुरादाबाद रोड के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को ताइक्वांडो चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर ट्रेसा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। स्कूल में 13 एवं 14 दिसंबर 2025 को तीसरे कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। यहां प्रधानाचार्य सिस्टर ट्रेसा, ताइक्वांडो कोच अंकुश राणा, भानु प्रताप सिंह, राहुल शर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...